
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले सप्ताह से लापता 22 वर्षीय एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कोपरी गांव के वाडा तालुका की रहने वाली महिला एक फार्म हाउस में काम करती थी। वाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह नौ मई को फार्महाउस पर काम के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। महिला का कुछ पता नहीं चलने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महिला का शव गांव में एक पेड़ से लटका मिला। उसके बाल कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई साजिश है।