Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedभाजपा-आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार भारत के डीएनए में है-...

भाजपा-आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार भारत के डीएनए में है- राहुल गांधी

रायगढ़। सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज फिर से रायगढ़ के महात्मा गांधी चौक से शुरू हुई। इस न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने रोड शो के जरिए जनता का अभिवादन किया। उन्होंने रायगढ़ से खरसिया विधानसभा में एंट्री की। इससे पहले वे अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे लेट दिल्ली से जिंदल हवाई पट्टी एयरपोट पहुंचे और वहां से सीधे रायगढ़ शहर के महात्मा गांधी चौक पहुंचे।
चीन से मोबाइल खरीदकर पूरे भारत में बेचते हैं अंबानी- राहुल गांधी
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जातिगत मुद्दों के साथ-साथ अडानी को भी घेरा। साथ ही साथ मीडिया को भी कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाये। रायगढ़ के रामकुमार चौक में जनता तथा मजदूरों से मिलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सभी लोगों का पैसा अडानी की जेब में जा रहा है। अंबानी जैसे व्यक्ति के द्वारा चीन से मोबाइल खरीदकर पूरे भारत में बेचा जाता है। चीन का मोबाइल खरीदने से वहां के युवाओं को रोजगार मिलता है। हम चाहते हैं मोबाइल फोन छत्तीसगढ़ में बने और यहीं के युवाओं को रोजगार मिले। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां भाई-भाई को गोली मार रहा है। कोई सरकार नहीं दिख रही है, हजारों लोग मारे गए, घर जल रहे हैं, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए।
आज भी जल रहा मणिपुर- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मणिपुर की घटना याद दिलाते हुए कहा कि वे वहां के गोली चलते माहौल में भी पहुंचे थे और वहां के लोगों से बात की थी। आज भी मणिपुर जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में नफरत फैलाई जा रही है। कोई बोलता है तुम तमिल बोलते हो इसलिये हमें अच्छे नहीं लगते हो, कोई बोलता है तो बंगोली बोलते हो, इसलिये हमे अच्छे नहीं लगते। कोई बोलता है तुम हिंदी बोलते हो इसलिये हमें अच्छे नहीं लगते हो, तुम उर्दू बोलते हो, या जम्मू कश्मीर के हो, तुम मणिपुर के हो इसलिये तुम हमें अच्छे नहीं लगते हो।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी-आरएसएस के लोग धर्मों, भाषाओं और राज्यों को एक-दूसरे से लड़वाते हैं। नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती, सिर्फ प्यार ही इसे दूर कर सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है। रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी चौक में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य की पीढ़ी के लिए एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है, जहां नफरत और हिंसा न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments