Friday, May 9, 2025
Google search engine
HomeबिहारBanda: मंत्री व जिलाधिकारी ने साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण सुरक्षित रखने...

Banda: मंत्री व जिलाधिकारी ने साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया

Banda

बांदा:(Banda) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राइफल क्लब बांदा मैदान से स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली कोे प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क के लिए रवाना की गई रैली से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में मंत्री एवं जिलाधिकारी ने स्वयं साइकिल चलाते हुए लम्बी दूरी तय की और लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया।

रैली राइफल क्लब मैदान से चलकर रामलीला मैदान तिराहा, अतर्रा चुंगी तिराहा होते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में समाप्त हुई। रैली में पर्यावरण को सुरक्षित रखने को स्वच्छता, वृक्षारोपण, प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई। इस दौरान ‘‘हम सबने आपस में ठाना है, स्वच्छ भारत बनाना है…., ‘‘वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं…, जैसे विभिन्न स्लोेगनों के माध्यम से जनपद के लोगों को जागरूता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन लाइफ की शपथ, पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की दिलाई। सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में मंत्री एवं जिलाधिकारी ने नवाब टैंक एवं पार्क में स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर सफाई की।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के कार्य के साथ जुड़कर प्रकृृति को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी लोग कार्य करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा साइकिल रैली के माध्यम से वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे साधनों को उपयोग करें जिससे कि वातावरण प्रदूषित न हो, लोगों को पर्यावरण की अहमियत के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक गीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन एवं संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए संदेश प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित बडी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments