Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraMumbai: 350 साल पुराने शिवलिंग पर दूध, गुलाल, इत्र चढ़ाने पर रोक

Mumbai: 350 साल पुराने शिवलिंग पर दूध, गुलाल, इत्र चढ़ाने पर रोक

मुंबई। दक्षिण मुंबई के वालकेशवर स्थित बाबुलनाथ मंदिर में 300 साल से भी ज्यादा पुराना शिवलिंग है। जिसे किसी भी तरह की टूट-फूट से बचाने के लिए मंदिर प्रशासन आईआईटी मुंबई की मदद ले रहा है। ताकि शिवलिंग को लंबे समय तक संरक्षित किया जा सके। इसी बीच मंदिर प्रशासन ने शिवलिंग पर फूल, फल और जल के अलावा कुछ भी अर्पित करने पर रोक लगा दी है। शिवलिंग पर जल से अभिषेक करने का भी मंदिर प्रशासन ने समय निर्धारित किया है। श्रद्धालू सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ही जल से अभिषेक कर सकते हैं। जल के अलावा अन्य वस्तुओं से अभिषेक करने पर रोक लगाने के पीछे कारण बताते हुए मंदिर प्रशासन ने कहा कि पत्थर से बने शिवलिंग पर टूट-फूट के निशान दिखने लगे थे, ऐसे में दूध, इत्र और बाजार में मिलने वाले अन्य तरह के सामानों से अभिषेक करने पर रोक लगाई गई है। मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नितिन ठक्कर ने बताया, ‘पत्थर से बना ये शिवलिंग 350 साल पुराना है। इससे हजारों श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। बाबुलनाथ शिवलिंग को संरक्षित करना और बेहतर रखरखाव करना हमारा कर्तव्य है। अगर अभी एहतियातन कदम नहीं उठाए गए तो लंबे समय में इसका संरक्षण मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में एहतियातन हमने शिवलिंग पर कुछ तरल पदार्थों के अर्पित किए जाने पर रोक लगाई है। मंदिर प्रशासन ने कुछ समय पहले ये नोटिस किया कि दुकानदार मंदिर में आने वाले भक्तों को मिलावटी दूध बेच रहे हैं, जिसमें चूने का पाउडर मिला होता है। चंदन में भी मिलावट हो रही है, इसलिए इस तरह के पदार्थों से अभिषेक पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। कुछ भक्त गुलाल भी चढ़ाते हैं, जिसमें केमिकल होता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments