Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशAuraiya: सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

Auraiya: सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

Auraiya

औरैया:(Auraiya) इटावा सांसद लोकसभा प्रो. रामशंकर कठेरिया ने जनपद के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का शुक्रवार को गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तेजी के साथ, मानक और गुणवत्ता पूर्ण निर्धारित समय में पूरा कराएं ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को जल्द मिलना प्रारंभ हो सके।

सांसद ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र के लिए योजनाएं संचालित कर आमजन को लाभान्वित कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है जिससे कोई भी क्षेत्र सुविधाओं से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि जब जनता स्वस्थ होगी तो विकास में भी भागीदार बनेगी, उससे देश की प्रगति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर कैसी भी शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कार्य की लागत, प्रगति तथा व्यय सहित अन्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण निगम कानपुर के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की निर्माण हेतु स्वीकृत लागत 280.16 करोड रुपये, अनुबन्ध की कुल लागत रुपया 252 करोड़, प्राप्त धनराशि 200 करोड़ रुपये, अब तक व्यय हुई धनराशि 167.88 करोड़, मेडिकल कॉलेज की प्रगति 62 प्रतिशत तथा चिकित्सालय की प्रगति 55 प्रतिशत होना बताया। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने की संभावना 30 नवंबर 2023 है।

उक्त के संबंध में यह भी अवगत कराया गया कि 41 जूनियर सीनियर डॉक्टरों की भर्ती पूर्ण की जा चुकी है जिसमें से 20 चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा शेष 21 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रेषित किया जा रहा है। अन्य सुविधाओं के संबंध में प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त आवेदनों की जांच आदि का कार्य किया जा रहा है। चयन समिति का गठन शासन स्तर से किया जा चुका है, साक्षात्कार की प्रक्रिया शासन से शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments