मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के परिणाम ने राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है। इंडिया अलायंस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एनडीए केवल 17 सीटों पर ही सिमट गई। इस पर बीजेपी नेता आशीष शेलार के एक पुराने बयान को लेकर उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे ने तंज कसा है। आशीष शेलार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उद्धव ठाकरे अगर आपकी महाविकास आघाडी की 18 सीटें भी आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे ने शेलार पर तंज कसते हुए कहा, शेलार जी सन्यास की तारीख कब घोषित कर रहे हैं… ताकि आपको मैं भगवे वस्त्र, रुद्राक्ष की माला, काठी और लोटा दे सकूं। यह बयान सुषमा अंधारे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस को 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें कांग्रेस को 13 सीटें, उद्धव गुट को 9 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटें, अजित पवार की एनसीपी को 1 सीट और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटें मिली हैं। इसके विपरीत, एनडीए केवल 17 सीटें ही जीत पाई है। इस परिणाम ने महाराष्ट्र की राजनीति में इंडिया अलायंस को सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभारा है। इसके साथ ही, बीजेपी और उसके नेताओं पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार तंज और आलोचना की जा रही है। सुषमा अंधारे का तंज इसी क्रम में आता है, जो आशीष शेलार के पुराने बयान को लेकर किया गया है।