Friday, April 19, 2024
Google search engine
HomeIndia२३ साल बाद पूर्व छात्रों ने मनाया गुरुजन सन्मान समारोह!

२३ साल बाद पूर्व छात्रों ने मनाया गुरुजन सन्मान समारोह!

संवाददाता
मुंबई:
छात्र जीवन के दौरान साल दर साल कक्षाएं और शिक्षक बदलते जाते हैं। स्कूल से कॉलेज और फिर करियर के दौरान छात्र अपने पुराने शिक्षकों को भूल जाते हैं लेकिन पिंपरी चिंचवड स्थित माध्यमिक विद्यालय, थेरगाव के पूर्व छात्रों ने २३ साल बाद अपने शिक्षको के प्रति आदर और आभार व्यक्त करने के लिए गुरुजन सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया। इस स्नेह संमेलन में शैक्षणिक वर्ष १९९८ -९९ के दौरान माध्यमिक विद्यालय थेरगाव के छात्र रहे ७८ मित्रों (पूर्व छात्र) ने उपस्थित रह कर अपने तत्कालीन १६ शिक्षकों का उनके शिक्षा दान के लिए आभार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम में फूल बरसा कर गुरुओं का स्वागत, गुरुपूजन व पदपुजा करके उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपहार दिए गए। इस दौरान दिवंगत शिक्षक और सहपाठी मित्रों को भावपूर्ण श्रद्धांजली भी अर्पित की गई। इस सम्मेलन में काझी रईसा, सुनंदा रत्नपारखी, कोंढवले राजू, सुरेश बुधकर, जहुर मुल्ला, अकबर मुल्ला, जयराम वायl, बी पी भोसले, वंदना कुलकर्णी, रेशमा नायकवडी, अर्जुन गरदडे, उल्हास कदम, सुभाषचंद्र प्रामाणिक, लक्ष्मण कोलेकर सर आदि पूर्व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज रेड्डी, अफ्रीन शेख मोकाशी, अमित रणदिवे, सचिन लोखंडे, विनोद पवार, विनोद मिरगणे, शिवाजी बांदल, आरती भूतकर, सीमा काकडे आदि पूर्व छात्रों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments