
मुंबई। माता गंगाजली चौथी पाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मदर स्माइल कॉलेज बोरीवली में समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक तूफानी सरोज जी का मुंबई के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में भव्य सत्कार किया गया। अपने उद्बोधन में तूफानी सरोज जी कहा की मुंबई का विकास उत्तर भारतीयों की बिना संभव नहीं था । उत्तर भारतीय प्रवासियों ने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर मुंबई के विकास की इबारत लिखी है। छोटा या बड़ा कोई भी काम हो हमारा उत्तर भारतीय भाई बड़ी ईमानदारी और नेक-नीयत के साथ करता है। मुंबई में लघु उत्तर भारत का दर्शन होता है। मदर स्माइल कॉलेज के प्रबंध ट्रस्टी ललित पाल ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि रामसिंह ने किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमला प्रसाद यादव ने मुंबई में रहनेवाले उत्तर भारतीयों को गृह प्रदेश में होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। समारोह में वरिष्ठ व्यंग्यकार जे पी सिंह, गांधी विचार मंच के महासचिव मिथिलेश मिश्र, शैलेश चौरसिया, पंकज राय, सुनील शुक्ल, ललिता सिंह, पंकज गुप्ता, दिवाकर मिश्र, मुकेश शर्मा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।




