
प्रचार के दौरान 80 किलो लड्डू और गुलाब जामुन से तौले गए हरी शास्त्री
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 के मद्देनज़र शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वार्ड क्रमांक 95 से अधिकृत उम्मीदवार एडवोकेट हरी जगन्नाथ शास्त्री ने बांद्रा पूर्व के खेरवाड़ी परिसर में जोरदार और भव्य प्रचार फेरी निकालकर अपनी चुनावी ताकत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस व्यापक जनसंपर्क अभियान ने पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया। प्रचार फेरी के दौरान हरी जगन्नाथ शास्त्री ने खेरवाड़ी स्थित भोमिया मंदिर, दामया मार्ग के प्लॉट क्रमांक 47, 94, 133, 134 तथा 143 से 150 तक, गणेश मंदिर (सन्यास आश्रम), दीपक वाड़ी, आदर्श लेन और जे.पी. रोड सहित आसपास के परिसरों में मतदाताओं से सीधे संवाद साधा। इस दौरान घर-घर जाकर “आपला हरी प्रत्येक घरी” का संदेश पहुंचाया गया और नागरिकों से समर्थन की अपील की गई। खेरवाड़ी में कई स्थानों पर भावनात्मक और उत्साहपूर्ण दृश्य देखने को मिले, जब स्थानीय नागरिकों ने अपने स्नेह और समर्थन के प्रतीक स्वरूप हरी जगन्नाथ शास्त्री को 80 किलो लड्डुओं तो कहीं गुलाब जामुन से तौला। बांद्रा पूर्व की चर्चित युवा जोड़ी—हरी शास्त्री और स्थानीय विधायक वरुण सरदेसाई को लेकर भी खास उत्साह नजर आया। इस अवसर पर विधायक वरुण सरदेसाई को फलों से तौला गया। इसके बाद फल, लड्डू और गुलाब जामुन आसपास के परिसरों में वितरित किए गए। जनता के इस अभूतपूर्व प्यार और समर्थन से हरी शास्त्री में नई ऊर्जा का संचार साफ तौर पर दिखाई दिया, वहीं विपक्षी उम्मीदवारों की बेचैनी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनती नजर आई। प्रचार के दौरान स्थानीय नागरिकों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र से गायब रहने वालों से सावधान रहना होगा, नहीं तो अगले पांच साल पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं लगेगा। यह टिप्पणी क्षेत्र में बदले हुए जनमत, बढ़ती राजनीतिक जागरूकता और स्थानीय नेतृत्व बनाम अवसरवादी राजनीति की स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत करती है। अपने प्रचार अभियान के दौरान हरी जगन्नाथ शास्त्री ने वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा भरोसा दिलाया कि चुने जाने पर वे क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। वार्ड क्रमांक 95 में इस भव्य और प्रभावशाली प्रचार फेरी के साथ यह संकेत स्पष्ट होता जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हरी जगन्नाथ शास्त्री ने चुनावी मैदान में अपनी मौजूदगी पूरी मजबूती से दर्ज करा दी है और मुकाबला अब निर्णायक मोड़ की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।






