Tuesday, November 25, 2025
Google search engine
HomeBollywoodअभिनेत्री ज्योति सक्सेना के तीन ग्लैमरस देसी लुक्स ने सोशल मीडिया पर...

अभिनेत्री ज्योति सक्सेना के तीन ग्लैमरस देसी लुक्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

मुंबई। अभिनेत्री और मॉडल ज्योति सक्सेना अपनी बिंदास और ग्लैमरस पहचान के लिए जानी जाती हैं और एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तीन दमदार इंडियन-इंस्पायर्ड लुक्स के साथ उन्होंने न सिर्फ फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि बहस भी छेड़ दी। हालांकि ज्योति इन चर्चाओं से बेफ़िक्र नजर आईं। उनका साफ कहना है, फैशन वही है जिसमें आप खुद को शक्तिशाली महसूस करें। मैं हर लुक को गर्व के साथ कैरी करती हूँ। ज्योति ने अपने स्टाइल सीक्वेंस की शुरुआत एक खूबसूरत सी-ग्रीन साड़ी के साथ की, जिसने यह साबित कर दिया कि क्लासिक रंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। सॉफ्ट ग्लैम मेकअप, मॉडर्न ज्वेलरी और सधा हुआ ड्रेप इस लुक को टाइमलेस एलिगेंस का बेहतरीन उदाहरण बना रहा था। इस लुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “सी-ग्रीन साड़ी कभी पुरानी नहीं पड़ती। बात इस बात की है कि आप उसे कितनी खूबसूरती और गरिमा से कैरी करते हैं। असली एक्सेसरी तो ग्रेस होती है। उनका दूसरा लुक एक बोल्ड इंडो-वेस्टर्न लहंगा था, जिसने इंटरनेट पर धमाका कर दिया। डीप-वी एम्बेलिश्ड चोली, मारून फ्लोई लहंगा, चमकदार कमरबंध और शिफॉन की वेवी बॉर्डर वाला दुपट्टा—हर डिटेल में फ्यूज़न स्टाइल की झलक दिखी। इस लुक के जरिए ज्योति ने साफ संदेश दिया कि फैशन में बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा, चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, लहंगे को कैरी करने के लिए आत्मविश्वास और सलीका चाहिए। फैशन बदलता है, और हम भी बदलते हैं।
तीसरे और सबसे ज्यादा चर्चा में रहे लुक में ज्योति रेड लहंगा-चोली-दुपट्टा में नजर आईं, जिसने रेड-कार्पेट ग्लैमर और देसी खूबसूरती का शानदार संगम पेश किया। शिमरी टेक्सचर, स्कल्प्टेड चोली और ड्रामैटिक दुपट्टे ने इस लुक को और भी बोल्ड बना दिया। कुछ लोगों ने इसे ज़्यादा स्टाइलाइज़्ड बताया, जबकि उनके फैंस ने खुले दिल से सराहा। इस पर ज्योति ने कहा, “भारतीय फैशन नियमों से नहीं चलता। जब मैं कुछ पहनती हूँ, तो उसमें मेरा एटीट्यूड, मेरी संस्कृति और मेरी अभिव्यक्ति शामिल होती है। वही किसी लुक को मेरा बनाता है। सी-ग्रीन की शालीनता से लेकर इंडो-वेस्टर्न की बेबाकी और रेड ग्लैम के फायर अंदाज़ तक, ज्योति सक्सेना ने साबित कर दिया कि वह हर लुक को आत्मविश्वास और स्टाइल की अलग पहचान देती हैं। इन तीनों लुक्स ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ी, बल्कि उन्हें एक फियरलेस फैशन आइकन के रूप में और मज़बूती से स्थापित कर दिया, जो अपनी शर्तों पर भारतीय फैशन को सेलिब्रेट करती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments