Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraMumbai: भारी बरसात से प्रभावित किसानों को 31 मार्च तक दिया जाएगा...

Mumbai: भारी बरसात से प्रभावित किसानों को 31 मार्च तक दिया जाएगा मुआवजा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुंबई। महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बरसात, लगातार बरसात से किसानों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 755 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन किसानों को नुकसान की भरपाई नहीं मिला है, उन किसानों को भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का मुआवजा 31 मार्च से पहले दिया जाएगा। इस विषय को लेकर सदस्य प्रकाश सोलंके ने प्रश्न उठाया था। इसका उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा, भारी बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3 हजार 300 करोड़ की अतिरिक्त मांग की गई है। इसमें तकनीकी समिति द्वारा इसकी वैधता की जांच की जाएगी। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से मदद के लिए किसानों को दिए गए 6 हजार 800 करोड़ में से 6 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। नियमित रूप से कर्ज का भुगतान करने वाले किसानों को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा कि अब तक 4 हजार 700 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में वितरित किये जा चुके हैं और लगभग 12 लाख किसान को इसका लाभ हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments