मुंबई। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती और गुढीपाडवा के अवसर पर महाराष्ट्र के राशन कार्ड धारकों को सिर्फ १०० रुपए में १ किलो शक्कर, १ किलो रवा, १ किलो चना दाल और १ लीटर पाम ऑयल मिलने जा रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला किया गया। शिवसेना का नाम और निशान मिलने के बाद पहली बार आयोजित की गई इस मीटिंग की अध्यक्षा सीएम एकनाथ शिंदे ने की। इस फैसले से १ करोड़ ६३ लाख राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा। इससे पहले दिवाली में यह योजना लाई गई थी जिसमें १०० रुपए में गरीबों को ये चीजें मिली थीं। ‘आनंदाचा शिधा’ नाम से ऑरेंज राशनकार्ड धारकों को यह उपहार अंत्योदय अन्न योजना के तहत औरंगाबाद और अमरावती विभाग के सभी और नागपुर विभाग के वर्धा जैसे १४ किसानों की आत्महत्याओं से प्रभावित जिलों के गरीबों के लिए गुढी पाडवा से शुरू होकर अगले एक महीने तक यह उपहार शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा दिए जाने का फैसला किया गया है। १०० रुपए की सस्ती दरों पर ये चारों चीजें ई-पास के जरिए दी जाएंगी। जहां ई-पास की व्यवस्था नहीं होगी, वहां यह ऑफलाइन पद्धति से दी जाएगी
१५ दिनों में टेंडर प्रक्रिया हो जाएगी पूरी, ४७३ करोड़ ५८ लाख बैठेगा खर्च
यह ‘आनंदाचा शिधा’ वितरण के लिए जरूरी सामानों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से १५ दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए ४७३ करोड़ ५८ लाख रुपए की रकम आवंटित की गई है। सरकार को प्रति किट २७९ रुपए का खर्च आएगा जो जनता को १०० रुपए प्रति किट की दर से दिया जाएगा। इस तरह से इसमें कुल खर्त ४५५.९४ लाख का होगा साथ ही अन्य खर्च १७ करोड़ ६४ लाख रुपए का होगा। इस तरह से कुल खर्च चार सौ तिहत्तर करोड़ अट्ठावन लाख रुपए का आएगा।