मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुंबई में भारतीय तटरक्षक बल के पश्चिमी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा आयोजित भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि 151 से अधिक जहाजों, 78 विमानों और 46 उन्नत रडार स्टेशनों के साथ, भारतीय तटरक्षक बल विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा तटरक्षक बल बन गया है। उन्होंने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण योजनाओं के तहत, यह बल 200 जहाजों और 100 विमानों के बेड़े तक विस्तारित होने वाला है, जो इसे समुद्री सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनाएगा। राज्यपाल ने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के विशाल क्षेत्र को 24×7 निगरानी में रखने के लिए तटरक्षक बल की सराहना की। उन्होंने गुजरात और केरल में विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों में तटरक्षक बल की अहम भूमिका की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बल द्वारा किए जा रहे प्रयासों, जैसे समुद्र तट की सफाई और वृक्षारोपण आदि की भी सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत अपर महानिदेशक ए के हरबोला, पीटीएम, टीएम, तटरक्षक कमांडर (डब्ल्यूएस) और महानिरीक्षक भीष्म शर्मा, पीटीएम, टीएम, कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) ने किया। राज्यपाल ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ जलपान पर बातचीत की। समारोह में एक सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित राहुल शर्मा ने प्रस्तुति दी और उनके साथ तबला वादन में पंडित आदित्य कल्याणपुर शामिल रहे। इस कार्यक्रम में वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।