
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बीएमसी आर/दक्षिण के इमारत व कारखाना विभाग ने कांदिवली पूर्व वार्ड २६ में सिंह इस्टेट रोड नं ५ पर स्थित खाली प्लाट पर भाजपा का कथित नेता अमन खान द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा हैं। जिसपर बीएमसी आर दक्षिण इमारत विभाग ने दिनांक ९ जनवरी २०२४ को एमएमसी एक्ट ५५ एमआरटीपी के तहत नोटिस जारी किया है। लेकिन इसका कोई असर भूमाफिया अमान खान पर नहीं हुआ हैं। और अपनी राजनीतिक पकड़ के दम पर अवैध निर्माण कार्य दुगनी रफ्तार से कर रहा है। अब देखना यह हैं कि बीएमसी आर/दक्षिण विभाग के पदनिर्देशित अधिकारी अभय जगताप व सहायक आयुक्त ललित तलेकर भूमाफिया अमान खान के अवैध निर्माण को कब ध्वस्त करते है।