अपने चमत्कारों से बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो चर्चा में हैं ही, अब बागेश्वर धाम का एक पेड़ भी खूब चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि इस पेड़ के स्पर्श मात्र से भूत प्रेत दूर भाग जाते हैं. यह पेड़ इतनी चर्चा में है कि दूर दूर से लोग इसके स्पर्श के लिए बागेश्वर धाम पहुंचने लगे हैं. जो लोग बागेश्वर महाराज का निकट नहीं जा पाते, वह इसी पेड़ को स्पर्श कर अपनी मनोकामना बताने लगे हैं. इस दौरान पेड़ के चारो ओर डरावना दृष्य देखने को मिला.
यह पेड़ बागेश्वर धाम यानी बालाजी हनुमान मंदिर के पास ही है. इस पेड़ को प्रेत राज कहा जाता है. यहां आए लोगों ने दावा किया कि किसी भी व्यक्ति पर यदि भूत प्रेत का साया है तो वह इस पेड़ के संपर्क में आते ही दूर हो जाएगा. देखा कि कई लोग इस पेड़ को छूने के लिए काफी दूर दूरे से आए थे. इनमें एक महिला महिला जोर जोर चीख रही थी. बड़ी मुश्किल से उसके परिवार वाले पकड़ कर पेड़ के पास लाए. इतने में एक लड़की अचानक से बेकाबू हो गई. उसके परिवारी जन बड़ी मुश्किल से उसे संभाल रहे थे. पूछने पर बताया कि इन्हें भूत प्रेत की बाधा है. इतने में जय श्रीराम का जाम शुरू हो गया. इसके बाद तो मंजर अलग ही नजर आया. लोगों का कहना है कि ये महिमा बालाजी की है.
बागेश्वर महाराज पर पाखंड फैलाने का है आरोप
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पर पाखंड फैलाने और चमत्कार के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप है. यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर में सबसे पहले श्याम मानव नामक व्यक्ति ने उठाया. इसके बाद से यह मामला पूरे देश में काफी गर्म है. बल्कि धीरे धीरे यह राजनीतिक भी बनता जा रहा है. यहां तक कि जोशीमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद तक ने इस मुद्दे पर बयान दिया है.