मुंबई। गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। एक लाख 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में आज होने वाले रोमांचक मैच में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस भी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इसमें शामिल होने का भी कार्यक्रम है। अब इस पर भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने इस महामुकाबले को राजनीतिक कार्यक्रम बनाने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है। संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही हर चीज को उनका राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में जब से केंद्र और कई प्रदेश में मोदी सरकार आई है, हर चीज पर राजनीतिक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में अब ऐसा किया जा रहा है। संजय ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि यहां पर जैसे प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे और भाजपा नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे।