मुंबई। मुंबई में रविवार को ‘बेस्ट’ की दो बसों के बीच टक्कर होने और उसके बाद एक बस के ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात १:४५ बजे पश्चिमी एक्सप्रेस हाई-वे पर आरे फ्लाईओवर के समीप हुई। मुंबई में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़क फिसलन भरी हो गयी है। वनराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की दोनों बसें पोईसर डिपो से घाटकोपर डिपो की ओर जा रही थीं, तभी आगे वाली बस के चालक ने ब्रेक लगाये।उन्होंने बताया कि इसके बाद पीछे वाली बस के चालक ने भी ब्रेक लगाये, लेकिन बारिश की वजह से सड़क फिसलन भरी थी और इस वजह से वे टकरा गईं। उसके बाद एक बस ऑटो-रिक्शा से भी टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जॉनी शंकरम (४२) और सुजाता पनचक्की (३८) नाम के दोनों यात्रियों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर आगे वाली बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा ३०४-ए (लापरवाही से मृत्यु) का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क के फिसलन भरी होने की वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।