
नई दिल्ली:(New Delhi) राजधानी दिल्ली के उपनगर द्वारका में बीती रात एक फ्लैट में आग लगने से 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदन चंद्रा के रूप में हुई है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दमकल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना रात 8:27 पर मिली थी। बताया गया कि आग द्वारका सेक्टर 10 के प्लॉट नंबर 24 स्थित मास अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल के फ्लैट में लगी है। मौके पर द्वारका और आसपास के दमकल स्टेशनों से 09 गाड़ियों को भेजा गया था। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और पर्दे के होते हुए पूरे कमरे में फैल गई। उससे फ्लैट में मौजूद सदन चंद्रा बुरी अचेत होकर गिर गए। दमकलकर्मियों ने अचेत अवस्था में निकालकर बुजुर्ग को पास के इंदिरा गांधी अस्पताल में पहुंचाया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस बिल्डिंग में आग लगी वह 9 मंजिल की थी। घर के बाकी सदस्य किसी काम से मार्केट या कहीं और गए हुए थे, उस दौरान सदन चंद्रा अकेले ही घर में मौजूद थे।
दमकल विभाग ने बताया की जब हम लोग पहुंचे तो मौके पर देखा कि आग पूरी तरह फैल चुकी थी, घर बुरी तरह गरम हो चुका था और प्लास्टर और ऊपर का सीलिंग का हिस्सा टूट टूटकर गिर रहा था। अंदर और बाहर से पानी डालने की शुरुआत की फिर घन्टे भर में आग बुझी। घर के फ्लैट से एक केजुअल्टी मिली। इस आग में पूरा फ्लैट चपेट में आ गया और घर का पूरा सामान जल गया। साथ ही ऊपर के मंजिल तक भी आग की लपटें पहुंच गईं, लेकिन उसे बचा लिया गया।
लॉक लगाकर गया था परिवार
वहीं दमकल विभाग के अनुसार, जिस फ्लैट में आ लगी उस फ्लैट में लॉक लगा हुआ था। उन्हें बुजुर्ग रसोई में अचेत अवस्था में मिले। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग आग से बचने के लिए इधर से उधर भागते रहे। कमरे का लॉक न खुलने के कारण वह फंस गए और उनकी मौत हो गई।