मुंबई। अडानी कम्पनी का ब्रिज चोरी होने के मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चार लोगों में अडानी कंपनी का कांट्रेक्टर भी शामिल है, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से ब्रिज को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ब्रिज की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये हैं।
पुल के टुकड़े पुलिस ने किए बरामद
26 जून को अडानी इलेक्ट्रिसिटी के मैनेजर ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में लिखवाया गया था कि 6,000 किलोग्राम वजनी पुल चोरी हो गया है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये हैं। अब मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया ने अब्दुल कलाम गार्डन से चोरी हुए पुल के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं। ब्रिज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल मोटा केबल ने जाने और आने के लिए होता था। ब्रिज तकरीबन 52 मीटर लंबा और 6,000 किलोग्राम वजनी था। पुलिस के मुताबिक चोरी कॉन्ट्रैक्टर की मिलीभगत के साथ ही हुई है। पुलिस ने पुल के कुछ टूकड़ों को बरामद कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है।
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
पुल को बरामद करने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने बताया कि 11 जून की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक बड़े वाहन में गैस काटने वाली मशीन थी, जिसकी मदद से पुल को काटने का काम किया गया, ताकि पुल का कुछ हिस्सा चुराया जा सकते। पुल पूरा लोहे का बना था, जिसे चुराने के लिए उसके कई टुकड़े किए गए। बता दें कि अडानी कंपनी के कई बिजली सप्लाई से जुड़े प्रोजेक्ट मुंबई में चल रहे हैं और उनके लिए यूनिट भी तैयार की जा रही है।