
मुंबई। कहावत है कि ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’। ये कहावत मुंबई में सच साबित हुई है। यहां एक मासूम बिल्डिंग की चौदहवीं मंजिल से नीचे गिर गई। लेकिन वह सही सलामत बच गईं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे कुछ ही देर में अस्पताल से जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। मुंबई के भीड़-भाड़ वाले कुर्ला इलाके में यह रोंगटे खड़े कर देने वाला हदसा हुआ। एक 13 साल की लड़की गगनचुंबी इमारत की चौदहवीं मंजिल से गिर गई। लेकिन सौभाग्य से लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। उसके हाथ में केवल मामूली चोट लगी है। बच्ची का नाम सखिरा शेख है। वह कुर्ला के नेहरू नगर में अपने इमारत की चौदहवीं मंजिल से गिर गई। अच्छी बात यह है कि उसे हाथ में मामूली चोट के अलावा कोई बड़ी चोट नहीं आई। लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।
जांच में सब कुछ नार्मल
सखिरा को थोड़ी चोट लगी थी, लेकिन वह ठीक थी। परिजन तुरंत उसे लेकर सायन के तिलक अस्पताल दौड़े। वहां उसका इलाज शुरू किया गया। हालांकि, डॉक्टर द्वारा कराई गई सभी रिपोर्ट सामान्य आईं। डॉक्टर ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और तब परिवार ने राहत की सांस ली।