
मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ऑटोरिक्शा चालक ने किराया विवाद को लेकर एक युवक पर बार-बार हमला किया। इस घटना का 16 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने शहर में जनता की संवेदनहीनता और यात्री सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। वीडियो में एक बुजुर्ग रिक्शा चालक को एक युवा छात्र का कॉलर पकड़कर उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते और उसे घूंसे मारते हुए देखा गया। युवक घबराहट और डर के चलते माफी मांगता है और यहां तक कि घुटनों के बल बैठ जाता है, लेकिन इसके बावजूद चालक उस पर प्रहार करता रहता है और गालियां देता है। क्लिप के अंत तक युवक को कम से कम चार बार थप्पड़ मारे जा रहा थे। सबसे चिंताजनक पहलू प्रत्यक्षदर्शियों की निष्क्रियता रही। घटना व्यस्त सड़क पर हुई, जहां यातायात और पैदल यात्री मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। यहां तक कि रिक्शा के अंदर बैठे यात्री ने भी कोई कदम नहीं उठाया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति भी मदद के बजाय केवल शूट करता रहा। हालांकि घटना के सटीक समय और स्थान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिक्शा की नंबर प्लेट से संकेत मिलता है कि यह मुंबई के पश्चिमी हिस्से में हुई होगी। इस वीडियो ने शहर में रिक्शा चालकों के व्यवहार और यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कृपया सटीक स्थान साझा करें। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है और आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी एकत्रित की जा रही है।