Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessदिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार बढ़ी, प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार, कल...

दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार बढ़ी, प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार, कल से घना कोहरा छाने के आसार

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी जहरीली हवा के बीच मंगलवार सुबह लोगों को हल्की राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सतही हवाओं ने प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक नीचे लाने में मदद की है। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषक कण ऊपरी वायुमंडल में पहुंचने लगे हैं, जिसका सीधा असर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर दिखाई दिया। जहां पिछले दिनों अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हो रहा था, वहीं मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई स्टेशनों पर स्तर 300 के नीचे आने लगा। नोएडा में सेक्टर-62 का एक्यूआई 255, सेक्टर-125 का 313 और सेक्टर-116 का 307 दर्ज किया गया। दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर सुधार देखा गया, जहां पुसा में एक्यूआई 270, शादीपुर 239, विवेक विहार 323, वजीरपुर 320 और आरके पुरम 313 दर्ज किया गया।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से कोहरा बढ़ने की आशंका है। 9 दिसंबर को हल्की धुंध, अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है। 10 दिसंबर को हल्का कोहरा छा सकता है और तापमान 24 व 8 डिग्री के आसपास रहेगा। 11 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जब न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरा बढ़ने से दृश्यता प्रभावित होगी। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ी तो प्रदूषण स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments