
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य का बजट पेश करते समय ‘लाडकी बहीण’ योजना की घोषणा की है। इस योजना के लिए आवेदन भरने के लिए राज्य भर में महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। इस कारण आवेदन भरने की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। वहीं राजनीति विशेषज्ञों का दावा है कि इस योजना का लाभ वास्तविकता में आगामी चुनावों के बाद ही मिलेगा। ‘लाडकी बहीण’ योजना का आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, और सितंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव आचार संहिता घोषित होने की संभावना है। इसलिए यह आचार संहिता खत्म होने के बाद, यानी चुनाव के बाद ही ‘लाडकी बहीण’ योजना का वास्तविक लाभ आवेदक महिलाओं को मिलेगा। महायुति सरकार ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर आगामी चुनावों के मद्देनजर इस योजना को महाराष्ट्र में लागू करने का प्रयास शुरू किया है। इसके चलते इस योजना का श्रेय लेने के लिए महायुति में भाजपा, शिवसेना, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच होड़ मची हुई है। चूंकि यह योजना भाजपा सरकार की है, इसलिए भाजपा के पदाधिकारी इसका श्रेय लेने के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं, इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने की है, इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के होने के कारण शिवसेना गुट के पदाधिकारी भी इस योजना का श्रेय ले रहे हैं।