
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर किसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को एक राजमार्ग के समीप फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता बोराटे ने बताया कि राहगीरों ने सोमवार सुबह मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक पाइपलाइन के पीछे रेश्मा अब्दुल रहमान अंसारी (24) का शव देखा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जल्द ही भिवंडी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और फेंकने से पहले उसके शरीर पर धारदार हथियारों से हमला किया। बोराटे ने बताया कि ससुरालवालों के साथ नहीं रहने को लेकर महिला का पति से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से संभवत: उसकी हत्या कर की गयी