मुंबई। महाराष्ट्र में इन दिनों राजनैतिक उठापटक चालू हैं, वहीं, इन हलचलों के बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं। बस वो राजनीति से फिलहाल ब्रेक ले रही हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पंकजा मुंडे से चर्चा करेंगे। पंकजा मुंडे ने कहा कि साल 2019 के बाद से मैने अनेक चर्चाओं का सामना किया है। इससे मै थक गई हूं मै आज थोड़ा ब्रेक ले रही हूं। एक दो महीने का ब्रेक लेना चाहती हूं। मै ये सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है, देश के क्या मिल रहा है। लोग यही देख रहे हैं कौन किस पार्टी में जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं और मै बीजेपी छोड़ रही हूं। कांग्रेस में शामिल हो रही हूं, ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। मैंने कभी किसी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में शामिल होने के संबंध में बात नहीं की। मैंने कभी राहुल गांधी या सोनिया गांधी को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा, मैं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाउंगी।
वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ नेता हैं। उनके अपने निजी विचार हैं खासकर एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद। यह सही है कि हमारे लोगों का एनसीपी के साथ झगड़ा हुआ है और वे सभी इसे एक दिन में स्वीकार नहीं कर सकते। पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे से बात करेंगे और मुझे विश्वास है कि वो हमारी पार्टी के साथ काम करेंगी।