Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeIndiaमहाराष्ट्र पुलिस ने इस जिले में MNS प्रमुख राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं...

महाराष्ट्र पुलिस ने इस जिले में MNS प्रमुख राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर क्यों लगाई रोक?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता अविनाश जाधव के मुंब्रादेवी मंदिर की तलहटी में कथित रूप से अवैध दरगाहों और ऐसी संरचनाओं के खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करने के कुछ दिन बाद पुलिस ने ठाणे जिले के मुंब्रा टाउनशिप में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 22 मार्च को विभिन्न स्थानों पर एक विशेष धर्म से जुड़े अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद जाधव ने ठाणे के जिलाधिकारी से मुंब्रा की तलहटी में स्थित अवैध दरगाहों और एक मस्जिद को हटाने की अपील की.

धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
जाधव के खिलाफ सहायक पुलिस आयुक्त (कलवा डिवीजन) विलास शिंदे ने संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति, मुंब्रा को (सांप्रदायिक रूप से) संवेदनशील बताते हुए और रमजान के महीने का हवाला देते हुए वहां दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. आदेश के अनुसार, जाधव ने जिलाधिकारी से कहा था कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो धार्मिक स्थल के पास भगवान हनुमान का मंदिर बनाया जाएगा.

इस तारीख से प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा
इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि जाधव के खिलाफ ठाणे पुलिस आयुक्तालय के तहत राजनीतिक अपराध दर्ज हैं. आदेश के अनुसार, 27 मार्च से नौ अप्रैल के बीच जाधव का मुंब्रा में प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा. आदेश के अनुसार, ‘‘यह आदेश जन शांति और सार्वजनिक संपत्ति और जीवन को किसी भी तरह के खतरे से बचाने के लिए जारी किया गया है.’’

राज ठाकरे ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले अरब सागर में माहिम के तट से कुछ मीटर की दूरी पर एक कथित दरगाह बनने का खुलासा किया था. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस और निकाय प्रशासन का ध्यान अपनी ओर करते हुए मनसे प्रमुख ने उन्हें एक अल्टीमेटम भी दिया था कि जब तक इसे एक महीने के भीतर नहीं गिराया जाता, तब तक मनसे उसी स्थान पर जाकर गणपति मंदिर बना देगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments