
मुंबई। वाकोला पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे एक कंटेनर वाहन को गोमांस होने के संदेह में रोकने के बाद जांच की, लेकिन उसमें केवल मरी हुई मछलियाँ बरामद हुईं। यह कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं से मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी। सूचना के अनुसार, सांताक्रूज पूर्व, अग्रीपाड़ा स्थित वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक कंटेनर (क्रमांक GJ 11 VV 5313) गोमांस लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही वाकोला पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और कंटेनर को रोककर जब्त कर लिया। कंटेनर को पुलिस स्टेशन लाकर पंचों की उपस्थिति में उसकी विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में चारों ओर बर्फ और मरी हुई मछलियाँ रखी गई थीं। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मांस (गोमांस) वाहन से बरामद नहीं हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि कंटेनर का मालिक और चालक पोरबंदर (गुजरात) से केरल के लिए मछलियों की खेप लेकर जा रहे थे। वाहन मालिक का नाम सुलेमान वडेम बताया गया है, जबकि चालक की पहचान मोहम्मद हुसैन शब्बीर खान बेलिम, उम्र 31 वर्ष, निवासी राठी, जूनागढ़ (गुजरात) और आसिफ दाऊद खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी राठी, जूनागढ़ (गुजरात) के रूप में हुई। यह कार्रवाई वाकोला पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खराडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नारायण गोरे के नेतृत्व में की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वाहन से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली और मामला पूरी तरह से अफवाह साबित हुआ। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की संवेदनशील सूचनाओं की पुष्टि किए बिना अफवाहें फैलाने से बचें।
