Thursday, July 24, 2025
Google search engine
HomeIndiaस्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे गुट

स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे गुट

मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र स्पीकर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, 10 जनवरी को महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना ही माना था, और सभी विधायकों को योग्य ठहरा दिया था। जिसके बाद राज्य की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ अब शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा था कि 22 जून, 2022 को शिवसेना के भीतर कलह हुआ और वह दो भागों में बंट गई। एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं, वहीं दूसरे गुट का नेतृत्व एकनाथ शिंदे के हाथ में है। असली शिवसेना शिंदे गुट की है, क्योंकि उनके पास पार्टी के विधायकों-सांसदों व कई पदाधिकारियों का बहुमत हासिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments