उदयपुर:(Udaipur) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आएंगे। यहां वे गीतांजली विश्वविद्यालय तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे।
लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिड़ला सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 11 बजे गीतांजली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। यहां वे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करेंगे।
इसके बाद बिड़ला दोपहर 1.10 बजे से 2.50 बजे तक सर्किट हाउस में प्रबुद्धजन से मिलेंगे। दोपहर 3 बजे से वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से होने वाले लीडरशिप कॉन्क्लेव 2023 में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी उनके साथ रहेंगे। कार्यक्रम के बाद वे पुनः सर्किट हाउस में शाम 6.30 बजे तक प्रबुद्धजन से मिलेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान ओएसडी राजीव दत्ता भी उनके साथ रहेंगे।