Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraशरद पवार का यू टर्न! पहले अजित पवार को बताया पार्टी का...

शरद पवार का यू टर्न! पहले अजित पवार को बताया पार्टी का नेता, अब कर रहे इनकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल हर तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टूट की चर्चा हो रही है। इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को अपना (पार्टी का) नेता बता दिया, जिससे सूबे का सियासी पारा और चढ़ गया। हालांकि जब वरिष्ठ नेता के बयान पर महाविकास आघाडी गठबंधन के सहयोगियों ने ही सवाल उठाना शुरू कर दिए तो कुछ ही घंटों में पवार अपने बयान से पलट गए।एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने भतीजे अजित को लेकर आज सुबह ही बारामती में बड़ा बयान दिया। जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी। पवार ने कहा था,अजित पवार हमारे नेता हैं, कुछ लोगों ने अलग निर्णय लिया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी में विभाजन हो गया है। शरद पवार ने बारामती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान देकर सबको चौंका दिया। लेकिन महज पांच घंटे बाद ही शरद पवार ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने अजित दादा को अपना नेता नहीं कहा है। आज दोपहर में सतारा में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, मैंने यह नहीं कहा है कि अजित पवार हमारे नेता हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले के बयान पर भी सफाई दी और कहा, सुप्रिया अजित की छोटी बहन हैं। अगर बहन-भाई के रिश्ते में सहजता से कोई बात कहीं जाती है तो उसका राजनीतिक मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।
एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार आज कोल्हापुर दौरे पर हैं। बारामती से सतारा पहुंचने के बाद शरद पवार ने पत्रकारों से बात की। जब उनसे सुप्रिया सुले के बयान ‘अजित पवार हमारे नेता हैं’ पर सवाल पूछा गया तो एनसीपी प्रमुख ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अजित पवार हमारे नेता हैं। सुप्रिया सुले ने कहा था वे भाई-बहन की तरह हैं और इसके पीछे कोई राजनीतिक मतलब तलाशने की जरूरत नहीं है। मैंने यह नहीं कहा कि अजित पवार हमारे नेता हैं। यह आपकी (मीडिया की) गलती है। ये बात सुप्रिया ने कही थी और ये बात अखबारों में भी छपी थी। उन्होंने जिस तरह का रुख अपनाया है, उसे देखते हुए वह हमारे नेता नहीं हैं।
चाचा की टिप्पणी पर अजित दादा बोले ‘नो कॉमेंट्स’
वही चाचा शरद पवार के सुबह वाले बयान पर जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अजित दादा ने पत्रकारों से कहा, ‘नो कॉमेंट्स’… आरोप-प्रत्यारोप को महत्व न देते हुए मैं सिर्फ काम से जुड़े सवाल का जवाब दूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments