
मुंबई। शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को पहली घटना कुर्ला स्टेशन पर हुई, जहां 21 वर्षीय युवक येशु बालचक्र को 23 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 11:23 बजे उस समय हुई जब पीड़िता एससीएमटी साइड ब्रिज से ए/2 की ओर उतर रही थी और अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। आरोप है कि युवक ने उसे अनुचित तरीके से छुआ। शिकायत दर्ज होने के बाद धारावी निवासी आरोपी, जो फार्मेसी में काम करता है, को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 के तहत गिरफ्तार किया गया। दूसरी घटना सोमवार, 11 अगस्त को मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुई। किराए के विवाद को लेकर एक ऑटो-रिक्शा चालक ने एक 36 वर्षीय सरकारी महिला अधिकारी के साथ कथित छेड़छाड़ की। घटना भगवान महावीर चौक के पास हुई जब पीड़िता अपने कार्यालय से स्टेशन पहुँची थीं। आरोपी यूसुफ मोहम्मद अंसारी (27), निवासी दौलताबाद, छत्रपति संभाजीनगर, ने महिला से बहस की, उसे अनुचित तरीके से छुआ, उसका बैग और मोबाइल फोन छीन लिया और मदद के लिए आए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनकी ई-चालान मशीन फेंक दी। पुलिस ने इस मामले में भी संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।