Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBusinessप्रशिक्षणार्थियों ने जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन का लिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षणार्थियों ने जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन का लिया प्रशिक्षण

मुंबई। अखिल भारतीय स्व-शासन संस्थान मुंबई सदैव प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को जनता के सहयोग हेतु शासन एवं प्राइवेट क्षेत्रों में एस.आई. प्रशिक्षित प्रशिक्षक देकर का कार्य करती चली आ रही है। मुंबई ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, एम.एन.राय ह्यूमन डेवलपमेंट कैम्पस,शिक्षक कॉलोनी, बांद्रा पूर्व एवं स्थानिक राज भवन अंधेरी पश्चिम के प्राचार्य डॉ. संतोष रेवणकर सर के मार्गदर्शन एवं प्रकाश गायकवाड़ के संयोजन में चल रहा है। उसी कड़ी में प्रशिक्षणार्थियों को एफ-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश बड़गीरे, डॉ मयूर नरवाडे के निर्देशन में डॉ श्वेता अकुलवार मैडम ने जन्म, मृत्यु, शादी रजिस्ट्रेशन एवं पानशाप, होटल, बैकरी आदि खाद्य पदार्थ बनाने व बेचने वाले विक्रेताओं संबंधित खूबसूरत जानकारी दी।प्रशिक्षण का खूबसूरत मार्गदर्शन एवं संयोजन मटकर सर द्वारा किया गया। प्रशिक्षणकर्ता विनय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त एस.आई. प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट प्रशिक्षकों डॉ क्षिरशेकर, डॉ खडवडकर, डॉ बादिंवडेकर,डॉ.किरण कत्रा, डॉ प्रभु देशाई, डॉ पई और डॉ फ्रेंसी द्वारा दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments