Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraवंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- मुख्यमंत्री...

वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मडगांव- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत

मुंबई। मडगांव (गोवा)- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण विशाल समुद्र तट, आम-नारियल और ताड़ के पेड़ों तथा पहाड़ियों और घाटियों से युक्त कोंकण के पर्यटन को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा, यह विश्वास मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने कल यहां व्यक्त किया। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सुबह मडगांव से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, इसके पश्चात आज शाम वंदे भारत एक्सप्रेस का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आगमन हुआ. उस समय मुख्यमंत्री श्री शिंदे बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट तथा यात्रियों से बातचीत की तथा उन्हें मिठाई और गुलाब के पुष्प देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर शालेय शिक्षा मंत्री तथा मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर, पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद राहुल शेवाले, सांसद गोपाल तुमाने, विधायक यामिनी जाधव, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी, मुंबई विभाग के महाप्रबंधक रजनीश गोयल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने आगे कहा कि देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई और पर्यटन में अग्रसर गोवा के बीच रेलवे शुरू होने के कारण पर्यटन का सतत विकास होगा। इस गाड़ी में विभिन्न आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके कारण कोकण वासियों की यात्रा सुखमय होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण देश में ही किया जाता है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में यह सहायता करेगी। राज्य में रेलवे के आधारभूत सुविधाओं की निर्मिती के लिए केंद्र सरकार ने १३ हजार करोड़ रुपयों की राशि मंजूर की है। इसके अतिरिक्त राज्य में बुलेट ट्रेन और अन्य रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की मदद प्राप्त करने हेतु प्रयास जारी होने की बात भी उन्होंने बताई। उन्होंने यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए भूसंपादन करने का काम जारी है। शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर में कहा कि कोकण से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगमन हो रहा है यह एक आनंद वार्ता है। उन्होंने कहा कि इस रेलवे में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इसके माध्यम से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है। कोकण रेलवे के लिए कोकण वासियों ने भूमि उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने कहीं। सांसद शेवाले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है। जिसके कारण गोवा और कोकण के पर्यटन क्षेत्रों को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा।

 महाप्रबंधक श्री लालवानी ने कहा कि मध्य रेलवे के लिए आज का यह क्षण काफी आनंददायक है। इससे पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शिर्डी तथा सोलापुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किए गए और इन ट्रेनों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने मडगांव -मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर विस्तृत जानकारी दी समय दी इस रेलवे का मुंबई और कोकण वासियों को लाभ होगा, ऐसा विश्वास भी उन्होंने जताया। इस अवसर पर लोक प्रतिनिधि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण, नागरिक और यात्री बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments