
मुंबई। मुंबई के मशहूर महालक्ष्मी रेसकोर्स के एक हिस्से को ‘थीम पार्क’ में बदला जाएगा। रेसकोर्स का प्रबंधन करने वाले क्लब ने नगर निकाय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें परियोजना के लिए भूमि के एक हिस्से की मांग की गई थी। एक शीर्ष पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (आरडब्ल्यूआईटीसी) ने मंगलवार को अपनी विशेष आम सभा आयोजित की जिसमें 1,718 सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव पेश किया गया। आरडब्ल्यूआईटीसी के अध्यक्ष सुरेंद्र सनस ने कहा, प्रस्ताव को लेकर कुल 708 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें से 540 ने (नगर निकाय के) प्रस्ताव (थीम पार्क के लिए) के पक्ष में मतदान किया जबकि शेष 168 ने इसके खिलाफ मतदान किया। सनस ने कहा कि नगर निकाय अगले 30 वर्ष के लिए रेसकोर्स भूमि पट्टे को बढ़ाएगा। इसके साथ ही आरडब्ल्यूआईटीसी को एक नया क्लब हाउस बनाने के साथ ही परिसर में मरम्मत कार्य की भी अनुमति होगी।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने क्लब के भूमि पट्टे को 30 वर्ष के लिए बढ़ाने की पेशकश की थी जो 2013 में समाप्त हो गया थी। इसमें आरडब्ल्यूआईटीसी रेसकोर्स की कुल 211 एकड़ भूमि में से लगभग 120 एकड़ जमीन नगर निकाय को सौंपने की शर्त रखी गई थी।