Tuesday, July 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeरिक्शे से युवक को जबरन उतारा और तलवार से काट दिए दोनों...

रिक्शे से युवक को जबरन उतारा और तलवार से काट दिए दोनों हाथ!

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबाड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुराने झगड़े को लेकर नाराज पूर्व सभापति ने एक युवक के दोनों हाथ तलवार से काट दिए। वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक का नाम सुशील भोईर है। उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। वह मुरबाड के देवपे गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, सुशील मुरबाड बारवी डैम रोड पर रिक्शे से जा रहा था। इसी बीच, मुरबाड पंचायत समिति का पूर्व सभापति श्रीकांत धूमल अपने साथियों के साथ कार से आया। उसने अपने कार को रिक्शे के सामने खड़ा कर दिया और रिक्शे को रोक दिया। आरोपियों ने सुशील को जबरन रिक्शे से बाहर निकाला और उसे घसीटते हुए जंगल में ले गए। यहां पर पहले तो सुशील के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद सुशील को सभी पकड़ लिया। पहले आरोपिय़ों ने एक हाथ काटा। वह दर्द से चीखता रहा. आरोपिय़ों से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद किसी को भी तरस नहीं आया। उसका दूसरा हाथ भी तलवार से काट दिया और उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मुरबाड पुलिस स्टेशन में आरोपी श्रीकांत धूमल, उसके साले अंकुश खरीक, नितिन धूमल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आऱोपी फरार हो गए। पुलिस की एक टीम मुरबाड के आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments