Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeReviewsमीरा-भाईंदर में मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान तेज

मीरा-भाईंदर में मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान तेज

मतदान मौलिक अधिकार और कर्तव्य: आयुक्त राधाबिनोद ए.शर्मा

मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 की पृष्ठभूमि में नागरिकों में मतदान के प्रति व्यापक जागरूकता निर्माण करने के उद्देश्य से महानगरपालिका प्रशासन द्वारा स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत बुधवार, 7 जनवरी 2026 को मीरा-भाईंदर महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 04 में विशेष मतदान जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महानगरपालिका के आयुक्त तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधाबिनोद ए. शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने “मतदान क्यों आवश्यक है” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के महत्व को प्रभावशाली ढंग से रेखांकित किया। कार्यक्रम की खास प्रस्तुति के रूप में बाल कलाकारों एवं नाट्य कलाकारों द्वारा मतदान जनजागृति पर आधारित पथनाट्य प्रस्तुत किया गया। इस पथनाट्य के माध्यम से मतदान का महत्व, नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतंत्र में मताधिकार की भूमिका को जीवंत रूप में दर्शाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह से उत्स्फूर्त सराहना प्राप्त हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई मतदान जनजागृति से संबंधित चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रदर्शनी का निरीक्षण आयुक्त राधाबिनोद ए. शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सामाजिक चेतना की विशेष प्रशंसा करते हुए ऐसे उपक्रमों को भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से निर्भय होकर, उत्साह के साथ और जिम्मेदारीपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों और विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। इसके बाद मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से रैली निकाली गई। रैली के जरिए नागरिकों तक “अपने शहर की शान, मतदान में पाएं पहला स्थान” का प्रेरक संदेश पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. सचिन बांगर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राज घरत सहित स्वीप टीम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। महानगरपालिका प्रशासन ने बताया कि स्वीप अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में भी विभिन्न रचनात्मक एवं जनसहभागिता वाले उपक्रमों के माध्यम से नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments