Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraएनसीपी ने जारी किया बीएमसी चुनाव 2026 का घोषणापत्र, मुंबई को ‘विश्व...

एनसीपी ने जारी किया बीएमसी चुनाव 2026 का घोषणापत्र, मुंबई को ‘विश्व स्तरीय और समावेशी शहर’ बनाने का दावा

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार को वर्ष 2026 के मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए मुंबई को “विश्व स्तरीय, समावेशी और शानदार शहर” में बदलने का व्यापक विज़न पेश किया। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में पार्टी ने शाहू–फुले–अंबेडकर की प्रगतिशील विरासत को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और संतुलित विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। यह घोषणापत्र राज्य एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे, बीएमसी चुनाव समन्वय समिति प्रमुख नवाब मलिक, शहर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जारी किया गया। घोषणापत्र में बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास का वादा किया गया है, जिसके तहत अगले पांच वर्षों में 500 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण, पुलों और फ्लाईओवरों के आधुनिकीकरण की योजना शामिल है। बीकेसी, वर्ली और पूर्वी उपनगरों जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों को रोजगार के नए केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। स्मार्ट सिटी पहल के अंतर्गत एआई आधारित स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लागू करने, सीसीटीवी और वाई-फाई नेटवर्क के विस्तार का भी प्रस्ताव है। एनसीपी ने पुरानी चालों और झुग्गी बस्तियों के निवासियों को 24 घंटे स्वच्छ और मुफ्त पानी उपलब्ध कराने का वादा करते हुए ‘जल समृद्ध नगर अभियान’ शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत 2030 तक 100 प्रतिशत स्मार्ट वॉटर मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कचरा प्रबंधन के लिए ‘जीरो वेस्ट’ नीति, कचरा पृथक्करण को बढ़ावा देने हेतु ‘वेस्ट क्रेडिट सर्टिफिकेट सिस्टम’ और बाढ़ रोकने व जल निकायों की सफाई के लिए विशेष ‘नदी कायाकल्प अभियान’ प्रस्तावित किया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नगर निगम अस्पतालों को टेली-कंसल्टेशन सुविधा से युक्त 24/7 आरोग्य कल्याण केंद्रों में बदलने और सभी नगर निगम स्कूलों के विद्यार्थियों को हेल्थ कार्ड देने की घोषणा की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्लासरूम, एआई आधारित तकनीक, प्रत्येक वार्ड में मुफ्त स्टडी रूम और करियर मार्गदर्शन केंद्र तथा श्रवण और वाणी बाधित छात्रों के लिए हर वार्ड में विशेष स्कूल खोलने का वादा किया गया है। घोषणापत्र का प्रमुख आकर्षण 700 वर्ग फुट तक के घरों के लिए संपत्ति कर माफी है, साथ ही 1 लाख किफायती घरों के निर्माण और एसआरए योजनाओं में तेजी लाने का संकल्प लिया गया है। पर्यावरण संरक्षण के तहत 10 लाख पेड़ लगाने, इलेक्ट्रिक बसों और सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देकर मुंबई को हरित शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। परिवहन के क्षेत्र में मेट्रो और लोकल ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से समन्वय तथा मुंबई मेट्रो में दिव्यांगजनों को पूर्ण किराया छूट देने का वादा किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘सुरक्षित मुंबई’ अभियान के अंतर्गत पुलिस गश्त बढ़ाने, विशेष हेल्पलाइन और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण की योजना शामिल है। युवाओं के लिए प्रत्येक वार्ड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नगर निगम स्तर पर जॉब फेयर और अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है। एनसीपी ने अंत में मुंबईवासियों से अपने चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ पर मतदान करने की अपील करते हुए इसे शहर के उज्ज्वल भविष्य, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक सद्भाव को बनाए रखने के संकल्प का प्रतीक बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments