Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraचिखलदरा स्थित श्री अंबादेवी संस्थान को पर्यटन विकास महामंडल की 3 एकड़...

चिखलदरा स्थित श्री अंबादेवी संस्थान को पर्यटन विकास महामंडल की 3 एकड़ 8 आर भूमि देने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

मुंबई। अमरावती जिले के चिखलदरा स्थित श्री अंबादेवी संस्थान, अमरावती को महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) की 3 एकड़ 8 आर भूमि प्रदान करने को आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। चिखलदरा क्षेत्र में स्थित लगभग साढ़े सात एकड़ भूमि वर्ष 1975 में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल को दी गई थी। हालांकि, यह भूमि लंबे समय से अप्रयुक्त पड़ी थी। इस बीच, देवी पॉइंट और विराट देवी मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री अंबादेवी संस्थान, अमरावती ने इन दोनों धार्मिक स्थलों के विकास के लिए शासन से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास महामंडल के स्वामित्व वाली लगभग 3 एकड़ 8 आर भूमि को शासन के माध्यम से वापस लेकर श्री अंबादेवी संस्थान को निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह भूमि मंदिर संस्थान को भोगवटादार वर्ग–2 के अंतर्गत दी जाएगी तथा इसका उपयोग केवल धार्मिक प्रयोजनों के लिए ही किया जा सकेगा। इस निर्णय से चिखलदरा क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों के विकास को गति मिलेगी और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments