
नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस मामले में नासिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर भुजबल के फार्महाउस पर छापेमारी की झूठी कहानी रची और इस ‘ऑपरेशन’ में मदद के बहाने एक करोड़ रुपये की मांग की। भुजबल के निजी सहायक संतोष गायकवाड़ से फोन पर संपर्क कर आरोपी ने यह फिरौती मांगी थी। जैसे ही यह जानकारी पुलिस तक पहुंची, नासिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल की जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली। जांच में सामने आया कि आरोपी ने गुजरात के धरमपुर से संपर्क किया था, लेकिन उसे झांसा देकर नासिक के पेठ तालुका स्थित करंजली गांव बुलाया गया, जहां पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान राहुल भुसारे के रूप में हुई है, जो करंजली गांव का ही निवासी है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पीछे कोई गिरोह या बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और छगन भुजबल की सतर्कता से एक बड़ी साजिश टल गई। मामले की जांच जारी है।