
ठाणे। महाराष्ट्र खाद्य व औषध प्रशासन (एफडीए) के कोकण मंडल के सह आयुक्त सुरेश देशमुख के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी व.रु.आड़े ने दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को ठाणे के मंत्री प्लांट नं 1, शिवजी पथ, ठाणे नगर पुलिस स्टेशन की हद में स्थित न्यू गजानन वड़ा पाव सेंटर का निरीक्षण किया गया। और खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के उल्लघंन का दोषी पाया। लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त वडा पाव सेंटर प्रबंधक को व्यवसाय बंद करने का निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिया है। एफ़डीए ने दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को पत्र लिखकर ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को इसकी जानकारी दी है और उक्त सेंटर प्रबंधक द्वारा आदेश का पालन किया जा रहा है या नहीं उसपर संबधित पुलिस अधिकारी को ध्यान देने को कहा है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उक्त सेंटर में खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 में दिए गए नियमों के तहत 23 मुद्दों का दोषी पाया है। जिसके बाद न्यू गजानन वड़ा पाव सेंटर के प्रबंधक व्यवसाय बंद करने को कहा हैं।