Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeFashionटेन एक्सयू के साथ तेंदुलकर की नई पारी, अब स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री...

टेन एक्सयू के साथ तेंदुलकर की नई पारी, अब स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में किया पदार्पण

‘टेन एक्सयू’ के साथ सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में रखा कदम

मुंबई। क्रिकेट के मैदान पर अपनी अनगिनत उपलब्धियों से दुनिया भर में नाम कमाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अब स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में कदम रखा है। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई में अपने नए ब्रांड ‘टेन एक्सयू’ का भव्य लॉन्च किया। लॉन्चिंग समारोह के दौरान सचिन तेंदुलकर ने बताया कि ‘टेन एक्सयू’ को तैयार करने में करीब 18 महीनों का लंबा समय लगा है। उन्होंने कहा,“मैंने हमेशा कहा है कि भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है। मेरी ख्वाहिश है कि मैं अपने देश को खेल प्रेमी देश से खेल खेलने वाला देश बनते देखूं। यही सोच ‘टेन एक्सयू’ की नींव है।” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘शतकों का शतक’ जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज ने अपने जीवन के अनुभवों और जरूरतों से प्रेरणा लेकर हर खेल के लिए खास रूप से डिज़ाइन किए गए स्पोर्ट्स शूज और टी-शर्ट्स लॉन्च किए हैं। स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर के साथ बातचीत में सचिन ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, “हमारे दौर में सुविधाएं सीमित थीं। कोई इनडोर नेट नहीं था। जो उपलब्ध था, उसी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करते। जुनून और खेल के प्रति प्यार ने ही हमें आगे बढ़ाया। ब्रांड के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक गुरुमूर्ति ने बताया कि ‘टेन एक्सयू’ भारतीयों की शारीरिक संरचना, मौसम और खेल की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।उन्होंने कहा, हम सचिन तेंदुलकर के अनुभवों से प्रेरणा लेकर ऐसे उत्पाद बनाना चाहते थे जो हर भारतीय के लिए, उम्र या लिंग की परवाह किए बिना, पसंदीदा विकल्प बनें। भारतीयों के पैर चौड़े होते हैं, हमारी जलवायु अलग है और हमारे प्रोडक्ट इन्हीं जरूरतों के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘टेन एक्सयू’ की रेंज में सभी स्तरों के खिलाड़ियों- मनोरंजक, अर्ध-पेशेवर और पेशेवरके लिए स्पोर्ट्स शूज शामिल हैं, साथ ही रोज़मर्रा की ज़िंदगी के लिए ट्रेनर्स और लाइफस्टाइल कलेक्शन भी पेश किया गया है। प्रत्येक उत्पाद को वास्तविक परिस्थितियों में टेस्ट कर परिष्कृत किया गया है ताकि बेहतर आराम, टिकाऊपन और स्टाइल सुनिश्चित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments