
मुंबई। देवनार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मकान मालिक ने सुरक्षा जमा राशि को लेकर हुए विवाद में अपने पूर्व किरायेदार को कथित रूप से कार से कुचल दिया। यह घटना 21 जुलाई को घटी, जब सैयद अली नामक किरायेदार, जिसने बैंगनवाड़ी इलाके में 6 लाख रुपए की राशि पर कमरा किराए पर लिया था, मकान खाली करने के बाद बकाया 1.5 लाख रुपए की मांग को लेकर मकान मालिक अनिल चव्हाण के पास पहुँचे। आरोप है कि चव्हाण ने पहले 4.5 लाख रुपए लौटा दिए थे और शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया था। लगातार अनुस्मारकों के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ, तो अली ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उसी दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि चव्हाण ने कथित तौर पर अपनी कार से अली को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में अली ने 23 जुलाई को देवनार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने डोंबिवली निवासी अनिल चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जाँच की जा रही है ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।