
मीरा-भाईंदर। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत ‘स्वच्छ शहर जोडी’ अभियान का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर समारोह 27 सितंबर 2025 को मीरा-भाईंदर नगर निगम मुख्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत महाराष्ट्र के पाँच शहरों- बीड नगर परिषद, धर्माबाद नगर परिषद, तलासरी नगर पंचायत, मोखदा नगर परिषद और देगलुर नगर परिषद को अगले 100 दिनों तक मीरा-भाईंदर नगर निगम मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं और उपायों के माध्यम से इन पाँचों शहरों की स्वच्छता व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार लाना है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य मंत्री तोखन साहू और मंत्रालय के सचिव की उपस्थिति में यह एमओयू हस्ताक्षरित हुआ।
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मीरा-भाईंदर नगर निगम को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में ‘स्वच्छ शहर जोडी’ अभियान के अगले चरण का अनावरण किया गया, जिसमें मीरा-भाईंदर नगर निगम को अन्य शहरों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समझौते के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण साइट विजिट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहरों का मूल्यांकन मीरा-भाईंदर नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कार्ययोजना प्रस्तुत करने और समयबद्ध अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डॉ. संभाजी पानपट्टे (अपर आयुक्त-1), ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, सहायक आयुक्त जितेंद्र कांबले सहित तलासरी नगर पंचायत, बीड नगर परिषद और धर्माबाद नगर परिषद के मुख्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, देशभर के 200 शहरों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।