
झांसी, उत्तर प्रदेश। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर एनक्लेव के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान महिपाल अहिरवार (निवासी–गुर्जरा गांव, थाना उनाव बालाजी, जिला दतिया, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया गया कि उसकी गर्लफ्रेंड उसकी लाश लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला फरार हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गर्लफ्रेंड, उसके बेटे समेत चार लोगों ने गला घोंटकर महिपाल की हत्या की है। मृतक के भाई बबलू अहिरवार के अनुसार, करीब 16 माह पहले महिला के बेटे ने महिपाल से 1.40 लाख रुपए उधार लिए थे। पैसे वापस मांगने पर विवाद हुआ और इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। महिपाल पिछले 3 साल से महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी मुखी और तीन बच्चे गांव में रहते हैं। बबलू का कहना है कि महिला और उसका बेटा लगातार महिपाल से रुपए ऐंठते रहे थे। हाल ही में महिला के बेटे के बीमार पड़ने पर महिपाल ने अपना पैसा वापस मांगा तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि महिला, उसका बेटा और अन्य दो लोगों ने पैसे लौटाने का झांसा देकर महिपाल को रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और वहां मारपीट की। इस घटना की जानकारी महिपाल ने अपनी पत्नी को गुरुवार को फोन पर दी थी और मारपीट की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।