मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण सोमवार को मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए, जो बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के 1,2024 करोड़ रुपये के कार्य अनुबंधों में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी चव्हाण अपना बयान दर्ज कराने के लिए दक्षिण मुंबई में स्थित मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में एसआईटी सदस्यों के सामने पेश हुए। पिछले महीने, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में कोविड-19 उपचार केंद्रों में कथित ‘अनियमितताओं’ से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में उपनगरीय चेंबूर में चव्हाण के आवास सहित 15 स्थानों पर तलाशी ली थी। ईडी ने पिछले हफ्ते इस मामले में व्यवसायी सुजीत पाटकर और दहिसर स्थित कोविड-19 केंद्र के डीन डॉ किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया था। सुजीत पाटकर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत के मित्र हैं।