नई दिल्ली: (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ असम में यौन प्रताड़ना की सुनवाई सोमवार को टाल दी है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की सुनवाई अब अगस्त में करने का आदेश दिया है।
सोमवार को सुनवाई के दौरान असम सरकार ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई अगस्त में करने का आदेश दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 मई को श्रीनिवास को अंतरिम जमानत दे दी थी।
कोर्ट ने इस बात पर गौर किया था कि घटना 24 से 26 फरवरी के बीच रायपुर की है, जबकि शिकायत अप्रैल माह में असम में दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के पहले शिकायतकर्ता ने कई ट्वीट किए और मीडिया को इंटरव्यू दिए लेकिन उसने श्रीनिवास बीवी के खिलाफ इस किस्म की किसी भी शिकायत की चर्चा नहीं की।
उल्लेखनीय है कि 4 मई को गौहाटी हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने श्रीनिवास के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी थी। कोर्ट ने इस मामले में श्रीनिवास की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। दरअसल, पूर्व कांग्रेस नेता अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।