
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां म्युनिसिपल स्कूल की तीसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर एक छात्र की मौत हो गई है। छात्र की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक छात्र का नाम सार्थक कांबले बताया जा रहा है जो इसी हुतात्मा चापेकर माध्यमिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। आज दोपहर में वह तीसरी मंजिल की सीढ़ियों की रेलिंग पर खेल रहा था। इस दौरान उसके दोस्तों ने रेलिंग से नीचे उतरने को कहा, लेकिन सार्थक ने ध्यान नहीं दिया। रेलिंग पर चलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। छात्रों ने जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे। अपने मासूम को देख परिजन बिलख-बिलखकर रो पड़े।