
मुंबई। मुंबई के करीब एक मालगाड़ी पर पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना में एक महिला लोको पायलट घायल हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात वैतरणा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन पर पथराव किया। जिससे पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की मालगाड़ी का इंजन का शीशा टूट गया। सहायक लोको पायलट के चेहरे और गर्दन पर चोट लगी है। रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट सुप्रिया परोहा मालगाड़ी को वैतरणा से वसई की ओर ले जा रहीं थी। रात करीब 8 बजे जब ट्रेन ने वैतरणा स्टेशन को क्रॉस किया तो परोहा और सहायक लोको पायलट सिम्बु मीना ने एक युवक को ट्रैक पर खड़ा देखा। जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक के किनारे पड़े पत्थर उठाए और करीब 20-25 मीटर की दूरी से ट्रेन पर फेंके। फिर वह मौके से भाग गया। पत्थर मालगाड़ी इंजन की खिड़की पर लगा और शीशा टूट गया। कांच के टुकड़े मीना की गर्दन, चेहरे और होठों पर लगे। खून से लथपथ मीना को उसी मालगाड़ी से वसई स्टेशन लाया गया और अस्पताल भेजा गया। सहायक लोको पायलट मीना खतरे से बाहर बताई जा रहीं है। वसई जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) ने भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 152 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। ट्रेन पर पथराव करने वाले की पहचान करने के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है। मामले की हर एंगल से छानबीन जारी है।