
सांगली। महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक वरिष्ठ नेता बाबर ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनिल बाबर सांगली के खानापूर आटपाडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके निधन पर सीएम शिंदे समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। आज होने वाली राज्य कैबिनेट बैठक भी रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल बाबर को निमोनिया के कारण 30 जनवरी दोपहर में सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रारंभिक जानकारी है कि अनिल बाबर की मौत निमोनिया के कारण हुई है। सीएम शिंदे ने अनिल बाबर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया हैं। जमीन से जुड़े नेता अनिल बाबर का राजनीतिक सफर सरपंच से विधायक तक रहा। अनिल बाबर ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की समस्या के समाधान के लिए कड़ा संघर्ष किया। शिवसेना में विभाजन के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के साथ रहने का फैसला किया था। वे गुवाहाटी भी गए थे।