Mumbai : मुंबई में कांदिवली स्टेशन के बाहर शर्टलेस होकर नशे में शख्स ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स को सड़क पर लुढ़कते और ट्रैफिक को बाधित करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को बीती रात 11:30 बजे के करीब ट्विटर पर शेयर किया गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने नशे की हालत में देर रात तक हंगामा किया. वहीं, राहगीरों ने उसे सड़क से हटाने की कोशिश की लेकिन इस कोई फायदा नहीं हुआ. वीडियो के अंत में एक राहगीर शख्स को सड़क से हटाने के लिए लात मारता भी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ये शख्स कौन है और कहां से आया है, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक शराबी है, जो शराब पीकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. इस घटना पर अब तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कोई उसे कपड़े पहना दो’, एक और यूजर ने लिखा, ‘कौन है ये आदमी, कहां से आया है?’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘मुंबई की सड़क पर ऐसा करने पर कार्रवाई होनी चाहिए.’ बता दें कि मुंबई पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का मामले में बेहद सख्त है और उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती है.